लेफ्टिेंट मरहूमा हुसैना बेगम की मजलिसे बरसी 2 अक्टूबर को
https://www.shirazehind.com/2021/10/2.html
जौनपुर। मरहूमा लेफ्टिेंट हुसैना बेगम की मजलिसे बरसी 2 अक्टूबर शनिवार को सुबह 9 बजे से मेहदी वाली जमीन बलुआघाट पर होगी। मजलिस को खिताब करने दिल्ली से मौलाना सैयद शमशाद अहमद रिजवी आ रहे हैं। सोजखानी गौहर अली जैदी व उनके हमनवा करेगें जबकि पेशखानी आसिफ बिजनौरी, शोहरत जौनपुरी, तनवीर जौनपुरी व शमशी आजाद करेगें। अंजुमन मजलूमिया पोस्तीखाना के मशहूर नौहे खां अनम हसन नौहा पढ़ करबला के शहीदों को पुर्सा देगे।ये जानकारी सै. हसनैन कमर दीपू ने दी है।