जौनपुर ने प्रयागराज को 10-2 के अंतर् से हराया
https://www.shirazehind.com/2021/10/10-2.html
जौनपुर। नेटबॉल स्पोर्ट्स एसोसीएशन जौनपुर द्वारा हरगोविन्द इण्टर कॉलेज में उदघाटन एवं पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया।
मुख्य अतिथि अभिषेक कुमार सिंह प्रबंधक हरगोविन्द इण्टर कॉलेज , एसोसिएशन के चेयरमैन राजेश कुमार द्वारा कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। विद्यालय के मैदान में जोन 6 की नेटबॉल के मैच में जौनपुर,प्रयागराज, रायबरेली, प्रतापगढ़,भदोही, फते पुर की टीम के बीच मैच होना है। आज का मैच जौनपुर और प्रयागराज के पुरुष वर्ग का हुआ , यह मैच जौनपुर ने प्रयागराज को 10-2 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।
समस्त अथितियों का स्वागत विद्यालय परिवार की तरफ से किया गया।विद्यालय परिवार के प्रधानाचार्य डॉ संजीव कुमार सिंह को नेटबॉल जौनपुर एसोसिएशन का उपाध्यक्ष बनाया गया।नेटबॉल प्रभारी इंद्र प्रकाश सिंह को मनोनीत किया गया। इस अवसर पर वीणा सिंह, दिनेश सिंह, विनोद यादव, सुचित जी, प्रवीन, सैय्यद अब्बास, सुरेन्द्रसिंह, धवलराजएवं विद्यालय के समस्त लोग उपस्थित रहे।