करेंट की चपेट में आने से दो की गई जान
https://www.shirazehind.com/2021/09/blog-post_950.html
जौनपुर। बदलापुर थाना क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर करेंट की चपेट में आने से युवक समेत दो की मौत हो गई। बखोपुर गांव में पांच दिन के भीतर दो की मौत से ग्रामीणों में विद्युत विभाग के प्रति आक्रोश है। ग्रामीणों ने मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता देने की मांग के साथ ही चेतावनी दी गई यदि जर्जर तारों को नहीं बदला गया तो आंदोलन के लिए ग्रामीण बाध्य होंगे।
बखोपुर गांव निवासी 45 वर्षीय दाता तिवारी उर्फ मनोज भोर में पांच बजे घर में सोए थे। इसी बीच सामने स्थित पोल पर तार स्पार्क करने लगा। जिसे देख मनोज ने सोचा कि तार कहीं मवेशियों के ऊपर न गिर जाए। वह उठकर जैसे आगे बढ़े वैसे टूटकर गिरे तार से प्रवाहित करेंट की चपेट में आ गए और गंभीररूप से झुलस गए। आनन-फानन में स्वजन उपचार के लिए सीएचसी ले गए जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घटना से स्वजनों में कोहराम मच गया। इस गांव में 25 सितंबर को मेंहीलाल प्रजापति की भी मौत करेंट से हो गई थी।