गणपति बप्पा मोरया के जयकारों के साथ प्रतिमा का हुआ विसर्जन
https://www.shirazehind.com/2021/09/blog-post_901.html
जौनपुर। श्री गणपति पूजा महासमिति के दिशा निर्देशन में श्री गणेश पूजनोत्सव का सात दिवसीय अनुष्ठान विधि-विधान से सम्पन्न हुआ। गुरूवार को आदि गंगा गोमती की पावन तट पर बने शक्ति कुंड में भगवान श्री गणेश की प्रतिमायें विसर्जित की गई। गणपति बप्पा मोरिया, अगले बरस तू जल्दी आ के जयकारों से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया। महासमिति के अध्यक्ष संजय जाडवानी ने बताया कि इस बार श्री गणेश पूजनोत्सव शासन की मंशा के अनुरूप सादगी के साथ मनाया गया। कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। विसर्जन के लिये नगर पालिका परिषद द्वारा कुंड को बनाकर उसमें पानी भरा गया जिसमें 40 पूजन समितियों ने श्रीगणेश प्रतिमा का विसर्जन किया। इस अवसर पर महासमिति के मुख्य संरक्षक पंडित अवधेश चतुर्वेदी, अरशद कुरैशी, नवीन सिंह बसगोती, दीपक जावा, विशाल खत्री विशु, रंजीत गुप्ता, वैभव वर्मा, आदर्श श्रीवास्तव, सोम कुमार वर्मा, संजय अस्थाना, पवन मोदनवाल, आनन्द उपाध्याय, चन्द्रशेखर निषाद, लालमन निषाद, भल्लू निषाद, बलराम निषाद आदि मौजूद रहे। सभी पूजन समितियों के प्रति आभार संजीव यादव ने व्यक्त किया।