कोरोना के चलते कई व्यापारी भूखमरी के कगार पर : विनोद कुमार मिश्रा

जौनपुर। आल इंडिया इवेन्ट आर्टिस्ट एसोशिएशन की बैठक मियांपुर मोहल्ले में स्थित एक मैरेज लान में रविवार को सम्पन्न हुई।  बैठक की अध्यक्षता पंकज श्रीवास्तव "हैप्पी" ने की। इस मौके पर  50 लोगो को सदस्य बनाया गया तथा एक  दूसरे का परिचय कराया गया।  

इस मौके पर प्रदेश सांस्कृतिक मंत्री विनोद कुमार मिश्रा ने कहा कि इस व्यसाय से जुड़े टेन्ट, लाइट, केटरिंग, साउंड, कलाकार, फोटोग्राफी, फ्लावर आदि लोग कोरोना समय से ही बहुत परेशान हैं इनको कोई भी पूछने वाला नही है , इस व्यवसाय से जुड़े कई लोग भुखमरी  के कगार पर आ गए हैं।  एसोसिएशन के संरक्षक धर्मपाल कनौजिया ने सभी नए सदस्यों को बधाई देते हुए आभार प्रकट किया।

 बैठक में झुल्लन गौंड ,लालता सोनकर, संतोष सिंह ,गुडडू, मो.शाहिद, दिनकर जोगी , शमशीर अहमद, विजय, श्यामू बिंद ,भानु प्रताप ,शिव कुमार ,पवन कुमार, अमर ,विवेक, गुड्डू दुबे, डम्पी ,आकाश, आशीष रावत ,श्यामू टेडर्स ,निखिल आदि लोग उपस्थित रहे। 

Related

news 5393134393914163762

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item