अतिक्रमणकारी खुद से हटा ले अतिक्रमण वर्ना चलेगा सरकार का बुलडोजर
अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग ने बताया कि खुटहन बाजार में कुछ लोगो द्वारा सरकारी जमीनों को कब्जा करके अपने दुकान व मकान बनवा लिया है। इसके लिए श्रीचंद्र यादव नामक व्यक्ति ने हाईकोर्ट में पीआईएल दाखिल किया गया था। कोर्ट के आदेश पर एसडीएम शाहगंज द्वारा राजस्व अभिलेखों एवं मानचित्रो के अनुसार पैमाइश कराकर सीमांकन किया गया है तथा अतिक्रमणकारियों को नोटिस दिया गया लेकिन नोटिस लेने से इंकार कर दिया है। अतिक्रमण हटाने के लिए लाल निशान भी लगाया गया है।
सड़क के बाये पटरी पर निम्न व्यक्तियों का अतिक्रमण है :- जिसमें अमृत लाल, ग्राम-कैराडीह, पोस्ट-खुटहन, रामनाथ पुत्र जगरनाथ, ग्राम-कैराडीह, पोस्ट-खुटहन, सुजीत पुत्र रामलवट, ग्राम-कैराडीह, पोस्ट-खुटहन, बाबूराम पुत्र शीतला प्रसाद, ग्राम-कैराडीह, पोस्ट-खुटहन, राजाराम पुत्र शीतला प्रसाद, ग्राम-कैराडीह, पोस्ट-खुटहन, ज्ञानादेवी पत्नी राजाराम, ग्राम-कैराडीह, पोस्ट-खुटहन, शशिकान्त पुत्र राजपति, ग्राम-कैराडीह, पोस्ट-खुटहन, रविकान्त पुत्र राजपति, ग्राम-कैराडीह, पोस्ट-खुटहन, सुनील पुत्र बाबूराम, ग्राम-कैराडीह, पोस्ट-खुटहन, निशा पत्नी सत्यनरायण, ग्राम-कैराडीह, पोस्ट-खुटहन, जगदीश प्रसाद पुत्र जवाहर लाल, ग्राम-कैराडीह, पोस्ट-खुटहन, सुनील पुत्र बच्चूलाल, ग्राम-कैराडीह, पोस्ट-खुटहन, अरविन्द पुत्र जवाहरलाल, ग्राम-कैराडीह, पोस्ट-खुटहन,
सड़क के दाये पटरी पर निम्न व्यक्तियों का अतिक्रमण है :- जिसमें सितारा देवी पत्नी अशोक गुप्ता, ग्राम-कैराडीह, पोस्ट-खुटहन, जय प्रकाश पुत्र हरीलाल, ग्राम-कैराडीह, पोस्ट-खुटहन, साहब लाल पुत्र किशोर, ग्राम-कैराडीह, पोस्ट-खुटहन, रामसकल पुत्र श्रीराम, ग्राम-कैराडीह, पोस्ट-खुटहन, दिलीप पुत्र छोटेलाल, ग्राम-कैराडीह, पोस्ट-खुटहन, हरिहर पुत्र जमुना, ग्राम-कैराडीह, पोस्ट-खुटहन, साहबलाल पुत्र पूर्णमासी, ग्राम-कैराडीह, पोस्ट-खुटहन, सुजीत पुत्र रामलवट, ग्राम-कैराडीह, पोस्ट-खुटहन, जमुना प्रसाद पुत्र लालजी, ग्राम-कैराडीह, पोस्ट-खुटहन, रामपूजन पुत्र सीताराम, ग्राम-कैराडीह, पोस्ट-खुटहन, राजकुमार पुत्र जगरनाथ, ग्राम-कैराडीह, पोस्ट-खुटहन, रामअवध पुत्र अलगू, ग्राम-कैराडीह, पोस्ट-खुटहन, भूषण, ग्राम-कैराडीह, पोस्ट-खुटहन है।