शिक्षा शास्त्र, एल एल एम समेत कई विषयों की मूल्यांकन तिथि घोषित
https://www.shirazehind.com/2021/09/blog-post_703.html
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के नवीन भवन में चल रहे मूल्यांकन केंद्र पर नए विषयों की तिथियां अधिसूचना के तहत परीक्षा नियंत्रक ने जारी कर दी। मूल्यांकन समन्वयक डॉ संदीप कुमार सिंह ने बताया कि बी एड प्रथम सेमेस्टर , बी पी एड प्रथम सेमेस्टर की , एम एड प्रथम सेमेस्टर का मूल्यांकन 15 सितंबर को होगा। बी एससी व एम एससी (कृषि) प्रथम सेमेस्टर की कापियों का मूल्यांकन 17 सितंबर से , बी एससी नर्सिंग प्रथम ,द्वितीय व तृतीय वर्ष व एल एल एम द्वितीय वर्ष की कापियों का मूल्यांकन 19 सितंबर 2021 को होगा। डॉ संदीप कुमार सिंह ने बताया कि मुख्य मूल्यांकन लगभग समाप्त हो चुका है और विश्वविद्यालय प्रशासन परीक्षा परिणामों की तैयारी में लगा हुआ है। सह समन्वयक डॉ रसिकेश ने बताया कि बी एड, बीपीएड , एम एड , बी एससी , एम एससी कृषि , बी एससी नर्सिंग व एल एल एम के मूल्यांकन के लिए प्राध्यापक सभी जरूरी प्रपत्र जैसे 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट , अप्रूवल लेटर के साथ अनुभव प्रमाण पत्र अवश्य लाएं। मूल्यांकन प्रभारी एस बी सिंह व सहायक श्री मौर्य, नागेंद्र ,रघुनंदन , श्यामा यादव ,संतोष उपाध्याय , मनोज , गुलाब की टीम मूल्यांकन के सभी आवश्यक औपचारिकताओं को पूरा करने में लगे हुए हैं। मूल्यांकन में सह समन्वयक डॉ अरविंद कुमार सिंह, डॉ प्रशांत त्रिवेदी , श्री दीप प्रकाश , श्री अंकुश गौरव व श्री सुबोध कुमार की टीम अनवरत कार्यरत हैं।