मैथमेटिक्स में कैरियर के अवसर पर हुआ वेबिनार

 जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर में राजू भैया संस्थान के गणित विभाग में मैथमेटिक्स कैरियर के अवसर विषय पर एक दिवसीय वेबिनार का आयोजन किया गया। बतौर मुख्य अतिथि इलाहाबाद विश्वविद्यालय के गणित विभाग के प्रोफेसर सत्यदेव ने कहा मूलभूत गणितीय माध्यम से रामानुजन टैक्सी नंबर,कांपरेकर नियतांक, अंकों के क्रमचय के सभी प्रकार के रजिस्ट्रेशन नंबर (मोबाइल नंबर,मोटर गाड़ी आदि) के निर्माण के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला। पीपीटी के माध्यम से स्नातक और परास्नातक के विद्यार्थियों को गणित की गहनता के बारे में समझाया। 

अध्यक्षता करते हुए विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस. मौर्य ने कहा कि का को पहले तोड़िए, ता पर दीजिए भाग, गुणा करते धन जोड़िए, ऋण को दे घटाएं श्लोक के माध्यम से गणित को समझाया। अतिथियों का स्वागत संस्थान के निदेशक प्रो.देवराज सिंह ने किया। इस अवसर पर डॉ. राजकुमार, डॉ.प्रमोद यादव, डॉ. गिरधर मिश्र, डॉ अजीत सिंह, डॉ नीतेश जायसवाल, डॉ. श्रवण कुमार, डॉ. आशीष कुमार मौर्य, डॉ. शशिकांत यादव, डॉ. सुजीत चौरसिया आदि उपस्थित थे।

Related

news 5848717072524837169

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item