मुम्बई में जौनपुर के योगदान को नकारा नहीं जा सकता : कृपाशंकर सिंह
https://www.shirazehind.com/2021/09/blog-post_579.html
जौनपुर। भाजपा नेता व कृपाशंकर सिंह ने शुक्रवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि महाराष्ट्र में साकीनाका की घटना को लेकर संजय राउत द्धारा की गयी टिप्पणी के बाबत कृपाशंकर सिंह ने कहा कि उन्हें शायद जौनपुर के इतिहास को पढ़ना चाहिए। यहा के बीरों ने देश की आजादी में अपना अहम योगदान दिया है। यही के माटी से जन्में डा. लालजी सिंह डीएनए के जनक भी रहे है। प्रगति को लेकर पैटर्न होता है घिनौने काम के लिए पैटर्न की बात करना गलत है। मुम्बई में जौनपुर के योगदान को नकारा नहीं जा सकता है।
कृपाशंकर सिंह ने कहा कि जिले के जिन जिन विधानसभाओं में भाजपा के विधायक नहीं है वहा के लोग भी बहुत ही तेजी से पार्टी में शामिल हो रहे है यह आने वाले 2022 के चुनाव के लिए शुभ संकेत है। पिछले चुनाव से आने वाले विधान सभा चुनाव में बेहतर परिणाम आएगें। उत्तर प्रदेश में एक बार फिर भाजपा की सरकार बनेगी। यह पूंछने पर कि आप चुनाव जौनपुर से लड़गे। उन्होंने कहा कि जौनपुर मेरी जन्मभूमि व महाराष्ट्र मेरी कर्मभूमि है।