भाजपा सरकार मे शिक्षकों का बहुत शोषण हुआ : डॉ सुरेश यादव
https://www.shirazehind.com/2021/09/blog-post_563.html
जौनपुर।समाजवादी शिक्षक सभा के तत्वावधान मे "बूथवार शिक्षकों की भूमिका" संवाद से समाधान की ओर का कार्यक्रम हिन्दी भवन आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप मे समाजवादी शिक्षक सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ सुरेश यादव ने शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए कहा भाजपा सरकार मे शिक्षकों का बहुत शोषण हुआ शिक्षक जो समाज को सही दिशानिर्देश देता है लेकिन इस सरकार ने उसे भी नहीं छोडा उनको सिर्फ प्रताड़ित करना ही लक्ष्य बनाए है ,भाजपा सरकार मे एक भी ऐसा कोई कदम शिक्षकों के लिए नहीं उठाये जिससे शिक्षकों का कोई लाभ हुआ हो ,अब शिक्षकों को जागरूक होना होगा क्योंकि समाज मे सबसे महत्वपूर्ण भूमिका आप लोगों की रहती हैं आज समाज का हर वर्ग परेशान हैं इसलिए समाज को आप शिक्षा देकर ज्ञान दे रहे हैं। उनके हक की लड़ाई को भी आपको लड़नी होगी और बुथवार जाकर लोगों को जागरूक करना होगा अगर शिक्षकों का कहीं सम्मान है तो सिर्फ समाजवादी पार्टी में ही है इसलिए 2022 में अखिलेश यादव को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बना कर शिक्षक अपना सम्मान वापिस लेने का काम करेंगे अपने हक अधिकार को पुनः पाने का काम करेगा विषिष्ट अतिथि सपा जिलाध्यक्ष लालबहादुर यादव ने कहा शिक्षक समाज का सबसे मजबूत पहरेदार लेकिन भाजपा सरकार ने आज सबसे परेशान हैं आज शिक्षक आशा भरी निगाह समाजवादी पार्टी पर लगाएं हुए है आज जिस तरह इस कार्यक्रम मे बडी तादाद में शिक्षक यहां उपस्थित है उससे ये पूर्ण रूप से लग रहा है 2022 मे समाजवादी पार्टी की सरकार बन रही है कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षक सभा के जिलाअध्यक्ष डां ईश्वर लाल यादव ने सभी अतिथियों का स्वागत किया कार्यक्रम का संन्चालन लालबहादुर यादव व यादवेंद्र यादव ने किया कार्यक्रम मे मुख्य रूप से शिक्षक सभा के प्रदेश सचिव कृष्ण मोहन यादव, संजय यादव,यंशवता यादव, महाचिव हिसामुद्दीन शाह,प्रवक्ता राहुल त्रिपाठी, पूनम मौर्या, लालचन्द विश्वकर्मा, राजेश यादव, चन्द्रशेखर यादव,अखिलेन्द्र कुमार, यशवन्तराम गौतम, राजेश मौर्या, रामजस पटेल, विनय गुप्ता, ओमप्रकाश वर्मा, नन्दलाल यादव,देवेंद्र प्रजापति, कांतिलाल, चन्देश,शमशेर, मो०जैश,विनोद कुमार, अरशद अली,शिशिर यादव,अनील यादव,रमेश सरोज सुनील मौर्या ,ज्ञान प्रकाश विश्वकर्मा ,विवेकानंद आदि लोग उपस्थित रहे ।