कार्यशाला में मतदाताओं को जागरूक किया गया

 जौनपुर। मतदाताओं में वोटर लिस्ट में नाम शामिल करवाने और मतदान के प्रति जागरूकता के लिए स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत स्थान कांफ्रेंस हाल, संकाय भवन वीर बहादुर पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर में कार्यशाला आयोजित हुई। 

 कार्यक्रम के संयोजक एवं विश्वविद्यालय परिसर स्वीप नोडल अधिकारी डा मनोज कुमार पाण्डेय ने आये हुए लोगों का स्वागत करते हुए कहा कि चुनाव संबंधित साक्षरता बढ़ाने के लिए पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर में अलग अलग संकायों में तेरह निर्वाचन साक्षरता क्लब का गठन हुआ है। जिसके लगभग तीन हजार पांच सौ अठ्ठासी सदस्य लोगों को वोटर बनने हेतु तथा आगामी चुनाव में मतदान करने के लिए जागरुक कर रहे हैं। 
 इस अवसर पर जिला स्वीप कोआर्डिनेटर सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा ने वोटर लिस्ट में सभी अर्ह वोटरों का पंजीकरण सुनिश्चत किए जाने और मतदान के प्रति मतदाताओं खासतौर पर दिव्यांग, युवा व महिलाओं को जागरूक करने के बारे में चर्चा किया। आगे मुस्तफा ने निर्वाचन साक्षरता क्लब के सदस्यों व कैम्पस अम्बेसडर को जिम्मेदारी सौंपी कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए उन एरिया में खासा ध्यान दिया जाए जहां इसके प्रति जागरूकता कम है। तथा जिनकी आयु एक जनवरी दो हजार बाइस को अट्ठारह वर्ष पूरी हो रही है तथा जिनका नाम किसी भी कारण से मतदाता सूची में छूटा है, उन्हें वोटर बनने व निर्वाचन प्रक्रिया में सहभागिता हेतु जागरूक करें और वोटर हेल्पलाइन ऐप अधिक से अधिक लोगों को डाउनलोड कराये। कार्यशाला में उपस्थित कैम्पस अम्बेसडर व ई.एल.सी. सदस्यों को मोबाइल में प्ले स्टोर से वोटर हेल्पलाइन ऐप डाउनलोड कराया गया तथा बताया गया कि इस ऐप से निर्वाचन से सम्बंधित कोई भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं एवं घर बैठे आन लाइन आवेदन कर वोटर भी बन सकते हैं। आभार डा आलोक दास ने व्यक्त किया। इस अवसर पर डा मनीष कुमार गुप्ता, डा चंदन सिंह, डा प्रियंका सिंह, डा सुशील कुमार, छाया त्रिपाठी, जय सिंह, सुमित सिंह, श्रुति कीर्ति सिंह, आदित्य नरायन सिंह, शिप्रा सिंह, सनि यादव सहित निर्वाचन साक्षरता क्लब के कैम्पस अम्बेसडर व सदस्य उपस्थित रहे।

Related

news 158850911393065309

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item