शिक्षकों के बकाया मानदेय के लिए उठाई आवाज
https://www.shirazehind.com/2021/09/blog-post_498.html
जौनपुर।
विशिष्ट बीटीसी शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष डॉ राम मूरत यादव ने कहा कि शिक्षकों के हक और हुकूक के लिए हमारा आंदोलन हमेशा संघर्षरत रहेगा। शिक्षक हितों के लिए जो भी लड़ाई लड़नी होगी, उसके लिए मैं हमेशा अग्रणी रहूंगा। वह बुधवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान परिसर में शिक्षकों की मांगों के संबंध में एक ज्ञापन देने के बाद उपस्थित शिक्षक साथियों को संबोधित कर रहे थे ।
उन्होंने कहा कि बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा और जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में शिक्षकों की तमाम मांगे लंबित पड़ी हैं। इसके लिए अब आंदोलन शुरू करने की जरूरत है।
उन्होंने शिक्षकों को भरोसा दिया कि जिले में किसी भी शिक्षक साथी का उत्पीड़न कोई भी अधिकारी, कर्मचारी अब नहीं कर पाएगा।
इसके पहले विशिष्ट बीटीसी शिक्षक संघ के
पदाधिकारियों ने अपनी मांगों के संबंध में एक मांग पत्र डायट के वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ रविंद्र यादव को सौंपा।
जिसमें वर्ष 2004 बैच के शिक्षकों को बकाया मानदेय दिलाने के संबंध में मुख्य मांग रही।
इस मौके पर देवेंद्र कुमार सिंह संरक्षक,
विशिष्ट बीटीसी शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष राम मूरत यादव, निरंजन यादव, हेमंत पटेल, विजय श्रीवास्तव, बृजेश सिंह, अजय कुमार पाल आदि लोग उपस्थित रहे।