रोलर स्केटिग दल पहुंचा जौनपुर , हुआ जोरदार स्वागत
https://www.shirazehind.com/2021/09/blog-post_466.html
जौनपुर। विश्व पर्यटन दिवस पर वाराणसी रोलर स्पोर्ट्स एसोसिएशन व भारत पर्यटन वाराणसी संगठन के संयुक्त तत्वावधान में 30 सदस्सीय रोलर स्केटिग दल वाराणसी से लखनऊ की यात्रा पर निकला है। सोमवार को जिले में पहुंचने पर इस दल का जगदीशपुर रेलवे क्रासिग पर संस्कार भारती के पदाधिकारियों ने स्वागत किया।
इस दौरान लोगों को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत जागरूक भी किया गया। रोलर स्केटिग दल का नेतृत्व गिनीज बुक आफ रिकार्ड में नाम दर्ज करा चुकी कथक नृत्यांगना सोनी चौरसिया ने किया। कार्यक्रम संयोजक राजेश डोगरा रहे। इस दल में 15 वर्ष से 56 वर्ष तक के सदस्य शामिल हैं। इस दल का वाराणसी से लखनऊ तक की यात्रा में छह पड़ाव है। पहला पड़ाव जौनपुर के परमानतपुर स्थित मैहर देवी मंदिर पर है, जहां रात्रि विश्राम के बाद दल दूसरे दिन पुन: अपनी यात्रा पर निकलेगा।