जानिए क्यों युवक ने उठाया आत्मघाती कदम
उक्त गांव निवासी राज कुमार मौर्य के 20 वर्षीय पुत्र अंकित मौर्य का शव घर कुछ दूरी पर पश्चिम तरफ आम के पेड़ में फंदे से लटका देखा गया। पता चलने पर रोते-बिलखते स्वजन पहुंच गए। ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। बताते हैं कि अंकित का एक करीबी रिश्तेदार के घर आना-जाना था। रिश्तेदार की पुत्री से अंकित की अंतरंगता का पता चलने पर गत जनवरी में दोनों पक्षों के बीच पंचायत हुई थी। अंकित ने पंचायत युवती से शादी रचाने से इन्कार कर दिया था। दोनों पक्षों के बीच सहमति बन जाने पर अंकित ने युवती के घर आना-जाना छोड़ दिया था। शनिवार की शाम युवती को गर्भवती होना बताते हुए रिश्तेदार अंकित के घर पहुंचाकर चले गए। इसी के बाद रात में किसी समय अंकित ने फांसी लगा ली। युवती सुबह अपने घर चली गई। मृत अंकित दो भाइयों में बड़ा था।
मां सरोजा देवी, छोटे भाई अजीत बहन संयोगिता के करुण क्रंदन से हर किसी की आंखें नम हो जा रही हैं। मृतक के पिता ने थाने में रिश्तेदार के विरुद्ध तहरीर दी है। थानाध्यक्ष राणा प्रताप यादव का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की छानबीन की जा रही है। तथ्यों के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी।