जगदगुरु श्री रामभद्राचार्य गांव में लगा चौपाल , ग्रामीणों ने सुनाई अपनी समस्या
उक्त कार्यक्रम मे शचीपुरम व क्षेत्र वासियों की समस्या का निदान किया गया। चौपाल कार्यक्रम में सबसे अधिक शौचालय निर्माण , मुख्यमंत्री आवास योजना, वृद्ध महिला , पेंशन योजना, बिजली विभाग, चकरोड ,खंडजा , राशन कार्ड की समस्या से लोगों ने लिखित शिकायत दर्ज कराई है। जिसके लिए जांच करने के बाद रिपोर्ट देगी। आयोजित चौपाल कार्यक्रम परम पूज्य जगदगुरु रामभद्राचार्य के पीआरओ एस० पी० मिश्रा की मांग पर आयोजित किया गया। आज कृषि विभाग लखनऊ द्वारा आनलाइन कार्यक्रम मे उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही का लाइव संदेश प्रसारण किया गया।
क्षेत्रीय गोमती ग्रामीण बैंक ने शचीपुरम व क्षेत्र वासियों को कृषि कार्य हेतु किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड का भी आवेदन पत्रों की जांच कर सौपेंगे । आज चौपाल कार्यक्रम में बिजली विभाग की 5 समस्या, आवारा पशुओं के गौशाला निर्माण की 10 , कृषि लोन संबंधित 15 , शौचालय निर्माण की 20, आवास योजना में 30, पेंशन योजना में 25 समस्याओं का निदान मौके पर किया गया।
कार्यक्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुजानगंज के चिकित्सा अधिकारी डा० आर० डी० यादव , एस० पी० मिश्रा, पंचायत सहकारिता के० के० पांडेय , खाद्य आपूर्ति निरीक्षक, पशुपालन अधिकारी डा० गीता सिंह, आर० पी० मिश्रा , ग्राम प्रधान मनोज यादव, मुकुंद सिंह, आनंद मिश्रा, दिवाकर तिवारी, लोकेश मिश्रा ,राहुल मिश्रा, सुबेदार मिश्रा, ग्राम पंचायत शचीपुरम व क्षेत्रीय जनता उपस्थित रही।
Bhut hi sundar kary gurujee ko pranam
जवाब देंहटाएं