चोरी की बाइक के साथ एक युवक गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2021/09/blog-post_381.html
जौनपुर। बदलापुर थाने की पुलिस ने गुरुवार की सुबह मुखबिर की सूचना पर चेकिग के दौरान चोरी की बाइक के साथ युवक को गिरफ्तार कर लिया।
घनश्यामपुर पुलिस चौकी प्रभारी ईश्वर चंद्र तिवारी को मुखबिर ने सूचना दी कि बदलापुर की तरफ से एक युवक चोरी की बाइक लेकर बटाऊबीर की तरफ आने वाला है। चौकी प्रभारी ने हमराहियों के साथ दुगौली खुर्द मोड़ पर चेकिग शुरू कर दी। कुछ ही देर बाद बदलापुर की तरफ से आ रहा संदिग्ध बाइक सवार चेकिग देख बाइक घुमाकर तियरा की तरफ भागने लगा। पुलिस ने पीछा कर उसे दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपित अशोक शर्मा निवासी गांव कटहरी थाना चांदा सुल्तानपुर ने पूछताछ में स्वीकार किया कि बाइक चोरी की है। पुलिस आरोपित का चालान कर वाहन स्वामी का पता लगाने का प्रयास कर रही है।