एसपी का क्राइम कंट्रोल करने का प्रयास जारी , पांच और शातिर अपराधियों की खुली हिस्ट्रीशीट
https://www.shirazehind.com/2021/09/blog-post_320.html
जौनपुर। पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी अपराध और अपराधियों पर लगाम लगाने का पूरा प्रयास कर रहे है , उनके कार्यकाल में तीन इनामी बदमाश पुलिस एनकाउंटर में मारे जा चुके है करीब एक दर्जन पुलिस की गोली से घायल हुए है। साथ ही कुख्यात अपराधियों की जन्म कुंडली भी खगाली जा रही है।
आज एसपी के आदेश पर चार थानों की पुलिस ने शनिवार को पांच और शातिर व पेशेवर अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली। सरायख्वाजा पुलिस ने शराब तस्करी के आरोपित हृदेश यादव निवासी पकड़ी, गोतस्कर नौशाद निवासी पोटरिया, सिकरारा पुलिस ने लूट के आरोपित युनुस निवासी देवीगंज, नेवढि़या पुलिस ने कासिम निवासी सहजनी व शहर कोतवाली पुलिस ने चोरी के आरोपित किशन जायसवाल निवासी उर्दू बाजार की हिस्ट्रीशीट खोली है। इस साल अब तक जिले की पुलिस कुल 73 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोल चुकी है। इनमें से 58 की अजय साहनी के कार्यकाल में खुली है। बता दें, जिसकी एक बार हिस्ट्रीशीट खुल जाती है वह आजीवन रहती है।