गुगल गर्ल वैष्णवी श्रीवास्तव समेत कई हस्तियां की गयी सम्मानित

 

जौनपुर। जेसीआई क्लासिक का जेसी सप्ताह के आखिरी दिन जेसीआई उत्सव कार्यक्रम रखा गया। इस कार्यक्रम में गुगल गर्ल वैष्णवी श्रीवास्तव समेत विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली हस्तियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि शि़क्षाविद् डॉ ज्योति सिन्हा रही तथा विशिष्ट अतिथि राज्यकर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष व कई समाजसेवी संस्थाओ की अगुवाई करने वाले राकेश श्रीवास्तव रहे। 

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलन कर के किया गया ,जिसके पश्चात सृष्टि अग्रहरि द्वारा गणेश वंदना प्रस्तुत की गई । जे सी आस्था पाठ सान्वी गुप्ता ने किया । स्वागत भाषण अध्यक्ष सुजीत अग्रहरि  द्वारा दिया गया व मंचासीन अतिथियों व सदन को जे सी सप्ताह के अंतर्गत किये गए सेवा कार्यो की जानकारी सप्ताह अध्यक्ष संजीव साहू द्वारा सिलसिलेवार दी गयी , जे सी सप्ताह सेवा कार्य के सक्रिय सहभागिता करने वालो को संस्था द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । 

 विशिष्ट अतिथि राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि वह भी 90 के दशक में सक्रिय जे सी सदस्य रहे व जे सी आई के अध्यक्ष पद को सुशोभित किया । उन्होंने कहा कि आज जे सी जौनपुर क्लासिक द्वारा मुझे आमंत्रित कर इस मंच पर जो सम्मान दिया उससे मैं अभिभूत हु और इससे ज्यादा खुशी इस बात से हो रही है कि एक तरफ जहाँ सभी स्वयंसेवी संस्थाओं ने कोरोना काल मे मानव सेवा की वही दूसरी तरफ जे सी आई जौनपुर क्लासिक ने केवल मानव सेवा की अपितु कोरोना काल जैसी विषम परिस्थितियों में भी अपने सदस्यो को विभिन्न प्रकार के ट्रेनिंग करा कर उन्हें आपस मे बांधे रखा , जे सी आई की मूल भावना उसकी आत्मा को जिंदा रखा । उन्होंने कहा कि आज ऐसा लग रहा है मानो वक्त का पहिया वापस घूम कर 90 के दशक में चला गया है जब उन्होंने एक युवा के तौर पर संस्था में जुड़े थे और जे सी आई क्लासिक के युवा भविष्य को देख कर वह स्वयं के अंदर वापस उसी युवा ऊर्जा का संचार महसूस कर रहे है और यह क्षण उनके लिए बेहद भावुक कर देने वाला क्षण है । 

मुख्य अतिथि डॉक्टर ज्योति सिन्हा ने संस्था में शामिल महिलाओं की संख्या देख कर अभिभूत होते हुए कहा कि एक तरफ जहाँ आज लोग पुरुष मानसिकता की कुंठित सोच से आगे नही बढ़ पा रहे है उस दौर में जे सी आई जौनपुर क्लासिक में महिला शक्ति का इतना बड़ा बेड़ा देखना एक बेहद सुखद अहसास कराता है । उन्होंने कहा कि संस्था द्वारा महिला शशक्तिकरण की तरफ किये जा रहे प्रयास सराहनीय है अतुलनीय है और जब भी संस्था को उनकी जरूरत होगी वह सदैव कंधे से कंधा मिला कर उनके साथ आगे बढ़ने को तैयार है । संस्था अध्यक्ष सुजीत अग्रहरि ने सभा मे शिरकत कर रहे संस्था के पूर्व अध्यक्षो क्रमशः जे सी अजय गुप्ता, जे सी श्याम जी सेठ , जे सी मधुसूदन बैंकर , संस्थापक अध्यक्ष जे सी विशाल गुप्ता को शाल व स्मृति चिन्ह देकर संस्था को दिए गए उनके योगदान के लिए सम्मानित किया।  सभागार में उपस्थित जे सी आई के अंतराष्ट्रीय प्रशिक्षक जे सी मिर्जा डावर बेग जी का माल्यार्पण कर स्वागत व अभिनन्दन किया ।

 सम्मान के क्रम में  प्रीति गुप्ता को महिला स्वास्थ्य के क्षेत्रो में किए जा रहे कार्यो के लिए सम्मानित किया गया । सम्मानित होने वाले विभिन्न क्षेत्रों के अन्य स्वयंसेवियों में श्री मोती लाल मौर्या,वैष्णवी श्रीवास्तव प्रमोद माली इत्यादि रहे । कार्यक्रम में स्वैच्छिक दाताओं को भी सम्मनित किया गया जिन्होंने कई व्यक्तियो को अपने रक्दान के माध्यम से एक नया जीवन दिया। कार्यक्रम का संचालन जे सी अमित कुमार पांडेय व जे सी विशाल गुप्ता द्वारा किया गया अंत मे सचिव रौनक गुप्ता द्वारा सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।

Related

news 4480278751132460350

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item