श्री राधाकृष्ण स्वरूप सज्जा प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

 

जौनपुर। संस्कार भारती जौनपुर द्वारा आयोजित 32वें श्री राधाकृष्ण स्वरूप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन रविवार की देर शाम डॉ स्मिता श्रीवास्तव की अध्यक्षता में सिद्धार्थ उपवन में सम्पन्न हुआ । कार्यक्रम का संचालन विष्णुजी ने किया ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में  महेश चंद्र श्रीवास्तव क्षेत्रीय अध्यक्ष काशी क्षेत्र भारतीय जनता पार्टी ,विशिष्ट अतिथि के रूप में  रविशंकर गुप्त IAS विशेष सचिव दुग्ध विकास विभाग उ.प्रदेश सरकार एंवम कार्यक्रम की अध्यक्षता  डॉ स्मिता श्रीवास्तव ने किया। 

कार्यक्रम का शुभारंभ रविशंकर गुप्त जी व संस्था के संस्थापक अध्यक्ष डॉ अरूण कुमार मिश्र  की उपस्थिती में किया गया। इसके उपरांत संस्कार भारती धेय्य गीत के साथ कार्यक्रम आरम्भ हुआ । अतिथियों के परिचय व सम्मान संस्था के अध्यक्ष  अमित श्रीवास्तव जी ने किया,अपने विशेष उध्बोधन में मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि ने भगवान कृष्ण के जीवन चरित्र का आज के परिवेश में प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला । 
इसके पश्चात क्रमशः लल्ला वर्ग, राधा वर्ग व कृष्ण वर्ग की प्रतियोगिता का मंचन हुआ , इसी के मध्य बहन संस्तुति की एक सुंदर नृत्य प्रदर्शन व  राहुल पाठक  का सुमधुर भजन गायन हुआ। 
कार्यक्रम में बच्चों को पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि महेश चंद्र श्रीवास्तव के द्वारा हुआ । कार्यक्रम के अंत मे मुख्य अतिथि द्वारा नई कार्यकारिणी का सम्मान किया गया और कार्यक्रम का समापन वंदे मातरम गीत द्वारा हुआ।कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री वीरेंद्र जी जिला कार्यवाह,श्री शिव प्रसाद जी विभाग कार्यवाह, श्री नीलमणि श्रीवास्तव, श्रीमती किरन श्रीवास्तव, डॉ वंदना सरकार, डॉ ब्रम्हेश शुक्ला,श्री संजय सेठ, अतुल जायसवाल अध्यक्ष भारत विकास परिषद, राजेश श्रीवास्तव प्रदेश कार्य समिति सदस्य भाजपा, पंकज मिश्रा,वरुण सिंह,सुधांशु सिंह, विक्रम गुप्ता, अरुण कुमार श्रीवास्तव, डॉ ज्योति दास ,सुजीत कुमार, आशिष ,राज किशोर , बालकृष्ण, अरुण ,ज्योति श्रीवास्तव, विनय उपाध्याय आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत मे अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव ने सबका आभार व्यक्त किया। 

Related

news 5340658639974131642

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item