जौनपुर की टीम को उप विजेता बनने पर बीएसए ने दी शाबाशी
https://www.shirazehind.com/2021/09/blog-post_179.html
जौनपुर।
26 व 27 सितंबर को प्रयागराज में आयोजित 45 वी जूनियर बालक कबड्डी चैंपियनशिप (जोन डी ) में जनपद जौनपुर की टीम उपविजेता रही।
टीम के इस शानदार प्रदर्शन पर जौनपुर आते ही बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल ने छात्रों का हौसला बढ़ाया और टीम के कोच रवि चंद यादव व सुरेश कुमार की सराहना की। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा कि भविष्य में यह टीम और बेहतर प्रदर्शन करके प्रदेश में इस जिले का नाम रोशन करेगी । इस प्रतियोगिता में जौनपुर की टीम ने रायबरेली, भदोही तथा चंदौली को हराकर सेमीफाइनल में स्थान बनाया था ।
सेमीफाइनल में गाजीपुर को 55-50 से हराकर जौनपुर की टीम में फाइनल में स्थान बनाया था। फाइनल मैच में वाराणसी की टीम ने जौनपुर को 35 -18से हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
जौनपुर की तरफ से रजत सिंह , उदित यादव, दिनेश यादव, अंकित, अभय तथा सत्यम का खेल अत्यंत सराहनीय रहा। टीम मैनेजर जिला कबड्डी एसोसिएशन के सचिव रवि चंद यादव एवं टीम कोच सुरेश कुमार यादव रहे।