भीड़भाड़ वाले इलाके में मार्केटिंग करते समय रहे सावधान वर्ना आपके साथ हो सकती है यह वारदात, देखिए वीडियों में

जौनपुर। यदि आप लोग सब्जी मण्डी समेत अन्य भीड़भाड़ वाले बाजारो में मार्केटिंग करने के लिए जा रहे है तो आप पूरी तरह से सावधान रहे वर्ना पलक झपकते अपनी जेब से पर्स व मोबाईल गायब हो जायेगा। यह करिश्मा कर रहे है 14 से 16 वर्ष तक उम्र के लड़के। ऐसा ही एक वीडियों सामने आया है सब्जी मण्डी का। इस वीडियों साफ देख सकते है एक किशोर खरीददारी करते समय एक व्यक्ति का मोबाईल कैसे उड़ाया। 

दर असल तीन दिन पूर्व नगर हुसेनाबाद मोहल्ले के निवासी अमित श्रीवास्तव सब्जी मण्डी गये हुए थे। वे पहले मण्डी के अन्दर से सब्जी खरीदा उसके बाद बाहर सड़क के किनारे भुट्टा खरीदने लगे। इसी बीच दो किशोर भी वही पर पहुंच गये एक अमित की दाहिनी तरफ, दूसरा बाये तरफ खड़ा होकर भूट्टे का मोलभाव करने लगे मौका मिलते ही एक ने अमित जेब से मोबाईल निकालकर अपने झोले में डालकर तेजी से निकल गया। इसकी भनक न तो अमित को लगी ना ही दुकानदार को। 

मार्केट से घर आने पर उनका ध्यान मोबाइल पर गया। उसके बाद वे पुनः सब्जीमण्डी पहुंचकर जांच पड़ताल किया तथा एक दुकान में लगे सीसीटीवी को खंगाला तो उनके होश उड़ गये। 

आप खुद देखिए वह फुटेज 

Related

video 3835572071539874289

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item