समाज के विभूतियों को 26 सितंबर को सम्मानित करेगा राजपूत सेवा समिति
मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि के लिए समाज के ही एक कद्दावर शख्शियत जो कि वर्तमान में केंद्रीय मंत्री व प्रदेश सरकार के मंत्री के नाम पर सहमति बनी। बैठक में सम्मानित होने वाले लोगो के नामो को तय कर लिया गया है। समिति के लोग उनके घर जाकर उनको आमंत्रित करेगे। जिले की मिट्टी में पैदा होकर देश- विदेश में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने वाले सिकरारा क्षेत्र के कलवारी गांव निवासी भारत मे डीएनए फिंगरप्रिंट के जनक कहे जाने वाले बीएचयू के पूर्व कुलपति, प्राख्यात वैज्ञानिक पद्मश्री डा. लालजी सिंह की मूर्ति स्थापित करने के लिए तय हुआ कि राजस्थान से उनकी शानदार मूर्ति बनवाई जाएगी। सदस्यों द्वारा लिए गए निर्णय के आधार पर जिले के विभिन्न ब्लाकों व तहसीलों में समाज के ख्यातिलब्ध लोगो के साथ सीमा पर शहीद हुए सैनिकों के परिजनों को एक भब्य कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा। बैठक में भारी संख्या में आजीवम सदस्य मौजूद रहे।