गेस्ट हाउस पर पुलिस की छापेमारी, पकड़े गए युवक युवतियों
https://www.shirazehind.com/2021/08/blog-post_762.html
जौनपुर। बुधवार की शाम मुंगराबादशाहपुर पुलिस द्वारा एक गेस्ट हाउस मे मारे गए छापेमारी मे संदिग्ध परिस्थितियों मे मिले 7 युवक युवतियो सहित गेस्ट हाउस संचालक के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।
थानाध्यक्ष संतोष कुमार शुक्ल व एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट प्रभारी सतीश सिंह द्वारा बॉम्बे गेस्ट हाउस पर बुधवार की देर शाम छापेमारी की थी जिसमे तीन जोड़े आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े गए थे।उनके पास से निरोध व टूटी चूड़ियां भी बरामद हुई थी।
थानाध्यक्ष संतोष कुमार शुक्ल ने मुखबिर की सूचना पर क्षेत्राधिकारी अतर सिंह व सतीश कुमार सिंह मय फ़ोर्स के साथ बॉम्बे गेस्ट हाउस पर छापा मारा मैनेजर थाना क्षेत्र के रामनगर निवासी संतोष शुक्ल से पूछताछ कर विभिन्न कमरों की तलाशी ली तलाशी के दौरान अलग अलग कमरे से राज कुमार यादव व शाजमा निवासी रामपुर थाना फतनपुर प्रतापगढ़ ।राजधारी चौहान व राधिका निवासी ग्राम महेंद्रू थाना पवांरा व तीसरे कमरे से सुनील कुमार बीरापुर थाना फतनपुर व शकुंतला ग्राम छिवैया थाना झूंसी प्रयागराज देह ब्यापार में अनैतिक कार्य मे लिप्त मिले इनके पास से निरोध व टूटी चूड़ियां बरामद हुई ।महिला सिपाही सुमनं यादव व माया , ओमप्रकाश मिश्र विनोद कुमार सिंह ,बृजेश कुमार यादव ,राजकुमार सोनकर रहे पुलिस ने धारा 3 /4 /5 अनैतिक देह निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर सात युवक व युवतियो को जेल भेज दिया।