तीन दिन का राजकीय शोक, एक दिन का सार्वजनिक अवकाश
https://www.shirazehind.com/2021/08/blog-post_726.html
जौनपुर। अपर जिला मजिस्ट्रेट (वित्त एवं राजस्व) ने अवगत कराया है कि भूतपूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश एवं भूतपूर्व महामहिम राज्यपाल राजस्थान एवं हिमांचल प्रदेश कल्याण सिंह का निधन हो जाने के कारण उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 23 अगस्त 2021 को एक दिन का सार्वजनिक अवकाश एवं तीन दिन का राजकीय शोक, इस अवधि में राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा, घोषित किया गया है।
शासन के सामान्य प्रशासन विभाग के अनुपालन में जनपद के समस्त राजकीय कार्यालय, समस्त शिक्षण संस्थाएं एवं बैंक नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट 1881 की धारा 25 के अंतर्गत पूर्णतः बंद रहेंगे। उक्त आदेश का अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।