चोरी की बोलेरो, छह बाइक व असलहे के साथ आठ बदमाश गिरफ्तार

जौनपुर। शहर कोतवाली व चंदवक थाना पुलिस ने आठ शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से चोरी की बोलेरो, छह बाइकें व असलहे बरामद हुए हैं। पकड़े गए आरोपितों में एक मध्य प्रदेश का जबकि अन्य जौनपुर व पड़ोसी जिलों के रहने वाले हैं। 

 कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार मिश्र व सरायपोख्ता पुलिस चौकी प्रभारी विक्रम लक्ष्मण सिंह हमराहियों के साथ रविवार की देर शाम किला तिराहा-मानिक चौक रोड पर संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिग कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर चोरी की बोलेरो व बाइक के साथ तीन आरोपितों को घेरेबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपितों में अशोक निवासी पिपलिया, थाना मोमन बरोदिया जिला शाजापुर (मध्य प्रदेश), त्रिलोक निवासी महड़ौरा थाना आसपुर देवसरा जिला प्रतापगढ़ व संदीप भारती निवासी रेहटी थाना जलालपुर हैं। लिखा-पढ़ी कर पुलिस ने सोमवार को आरोपितों का चालान कर दिया।

Related

JAUNPUR 5530395588518477972

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item