किशोरी का अपहरण करने का आरोपी दंपती गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2021/08/blog-post_513.html
जौनपुर। शहर कोतवाली क्षेत्र के सिपाह मोहल्ले से लापता किशोरी को बरामद कर पुलिस ने अपहरण के आरोपित दंपती को गिरफ्तार कर लिया है।
सिपाह में किराए के मकान में रहने वाले आजमगढ़ निवासी परिवार की नाबालिग पुत्री को प्रतापगढ़ निवासी पड़ोसी किराएदार प्रदीप यादव व उसकी पत्नी पूजा गुरुवार की दोपहर राखी खरीदने के बहाने अगवा कर ले गई थी। किशोरी के पिता की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने दंपती के विरुद्ध अपहरण का मुकदमा दर्ज किया था। मिले सुराग के आधार पर प्रतापगढ़ गई पुलिस टीम ने शनिवार को आरोपित दंपती को उसके घर से गिरफ्तार कर किशोरी को बरामद कर लिया। सिपाह पुलिस चौकी प्रभारी शैलेंद्र पांडेय ने बताया कि दंपती का चालान कर किशोरी को मेडिकल मुआयना के लिए जिला महिला चिकित्सालय भेज दिया गया।