कोरोना मुक्त हुआ जौनपुर, मात्र एक मरीज है आइसोलेशन में
https://www.shirazehind.com/2021/08/blog-post_469.html
जौनपुर। जिला अब कोरोना मुक्त होने के मुहाने पर आ गया है। कोरोना के सभी अस्पताल खाली हो गया है आज की तरीख में मात्र एक कोविड-19 के मरीज होम आइसोलेशन में है।
अप्रैल और मई महीने में भारी ताबाही बचाने वाला कोरोना पूरी तरह से दम तोड़ दिया है। इस महामारी ने कईयों की जान ले लिया तो कई लोग इलाज कराने में तबाह हो गये।