भाजपा-आरएसएस दोनो नफरत की राजनीति चला रहे हैं : उदय प्रकाश यादव
https://www.shirazehind.com/2021/08/blog-post_446.html
जौनपुर । जिला पार्टी कार्यालय में आयोजित समाजवादी युवजन सभा के समीक्षा बैठक को सम्बोधित करते हुए युवजन सभा के राष्ट्रीय महासचिव उदय प्रकाश यादव वर्तमान भाजपा सरकार द्वारा संविधान की मूल भावना के साथ खिलवाड़ हो रहा है। आरक्षण समाप्त किया जा रहा है। पिछड़े, दलित, आदिवासी और महिलाओं के अधिकार समाप्त किये जा रहे है। वर्तमान सरकार पिछड़ो की अनदेखी कर रही है।
भाजपा-आरएसएस दोनो नफरत की राजनीति चला रहे हैं। समाज को बांटने का जहर फैला रहे है। जनता जानती है कि विकास और सद्द्भाव की राजनीति को समाजवादी पार्टी ही बढ़ावा देती रही है। इसलिए वह सन् 2022 में समाजवादी पार्टी को ही बहुमत में लाने के लिए संकल्पित है
अध्यक्षता यू जनसभा के जिला अध्यक्ष सूचित यादव ने किया।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सपा जिलाध्यक्ष लालबहादुर यादव ,जिला महासचिव हिसामुद्दीन प्रवक्ता राहुल त्रिपाठी ,प्रदेश सचिव आर बी यादव मौजूद रहे।