सभासद योगेश यादव गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2021/08/blog-post_437.html
जौनपुर। बदलापुर पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे में वांछित स्थानीय नगर पंचायत के सभासद योगेश यादव को गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र ने बताया कि मुखबिर ने सोमवार को सूचना दी कि फरार चल रहा आरोपित योगेश यादव सुल्तानपुर गांव में अपने घर पर मौजूद है। इस पर भारी पुलिस बल के साथ घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उधर, गिरफ्तारी की खबर लगते ही उसके दर्जनों समर्थक थाने पर पहुंच गए। जब तक पुलिस ने उसका चालान नहीं कर दिया तब तक डटे रहे। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि गैंगस्टर के आरोपित सभासद की पिछले साल सितंबर से ही तलाश की जा रही थी। उसके विरुद्ध कई गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं।