स्कूलों का ताला खुलते ही चहक उठे बच्चे
https://www.shirazehind.com/2021/08/blog-post_396.html
जौनपुर। पांच महीने बाद मंगलवार से कक्षा छह से लेकर आठ तक स्कूलों के ताले खुल गये। ताला खुलने के बाद छात्र-छात्राएं स्कूल पहुंचे लेकिन तमाम स्कूलों बच्चों की संख्या नाम मात्र ही रही। कई स्कूलों में कोविड-19 के नियमों का पालन नही हुआ, पूरी नियम तहत स्कूलों में पठन पाठन शुरू हुआ।
इसी कड़ी में आज कम्पोजिट विद्यालय सरायत्रिलोकी, बक्सा कक्षा 6 से 8 तक के विद्यालय को शासन के दिशा निर्देशों के अनुसार छात्र-छात्राओं का स्वागत शिक्षकों द्वारा रोली चंदन ,अच्छत, माल्यार्पण व पुष्प वर्षा तथा मिष्ठान खिलाकर किया गया , बच्चों को कोविड-19 का अनुपालन करने हेतु आवश्यक जानकारी देते हुए सेन्टाइजर का प्रयोग करवाते हुए बच्चों के बीच मास्क का वितरण किया गया। बच्चों के आने से विद्यालय परिवार अपने को बहुत प्रफुल्लित महसूस कर रहा है इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉ मनीष कुमार सिंह व सहायक अध्यापक शिवेंद्र सिंह, अनुराग गुप्त, रेखा चौहान, रियाज अहमद, सुनीता देवी, रमेश चंद्र वर्मा, शिक्षामित्र रीना सिंह वह अतुला देवी उपस्थित रहे।