चला तेज वाहन चलाने वाले बाइक सवारो के खिलाफ अभियान
https://www.shirazehind.com/2021/08/blog-post_280.html
जौनपुर। परिवहन विभाग और यातायात पुलिस ने आज संयुक्त रूप से अभियान चलाकर तेज रफ्तार से चलाने वाले और तेज ध्वनि वालें वाहनों के कार्रवाई की । जेसिज चौराहे पर हुई इस कार्यवाई में कुल 83 बाइकों को चेक किया जिसमें 53 वाहनों का चलाना किया गया तथा कुछ में हल्की कमियां मिलने पर चेतावनी देकर छोड़ा गया। इस अभियान में पुलिस और प्रेस लिखें वाहनों को भी नही बख्शा गया।