बारिश के चलते मकान गिरा , पांच लोग घायल
https://www.shirazehind.com/2021/08/blog-post_266.html
जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के खंभौरा गांव में बारिश के चलते एक पक्का मकान गिर गया। जिसमें करीब पांच लोग घायल हो गए। इलाज को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
खंभौरा गांव में अजीत विश्वकर्मा का परिवार व रिश्तेदार राखी त्यौहार को मनाने के लिए घर में मौजूद थे। सुबह 11 बजे दो कमरों का पक्का मकान अचानक भरभराकर गिरने लगा। इससे भगदड़ मच गई, जिसकी चपेट में आने से पांच लोग घायल हो गए। जिसमें अजीत विश्वकर्मा, रिश्तेदार मंगल देव विश्वकर्मा व मनसा देवी को गंभीर चोटें आई। इनके अलावा सपना, शालू, सोनी को भी हल्की चोटे आई। मौके पर पहुंचे लोगों ने एक-एक करके लोगों को बाहर निकाला। मकान में रखा खाद्यान्न, बर्तन, कपड़ा, फर्नीचर, इलेक्ट्रानिक सामान टूट कर क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे अब परिवार खुले आसमान के नीचे आ गया।