23 अगस्त को बंद रहेगा दीवानी न्यायालय : जिला जज
https://www.shirazehind.com/2021/08/23_94.html
जौनपुर। जनपद न्यायाधीश एम.पी. सिंह ने अवगत कराया है कि उच्च न्यायालय इलाहाबाद के द्वारा उत्तर प्रदेश के भूतपूर्व मुख्यमंत्री तथा राजस्थान एवं हिमांचल प्रदेश के भूतपूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह के दुखद निधन के कारण उच्च न्यायालय इलाहाबाद तथा लखनऊ खंडपीठ के साथ ही उच्च न्यायालय के अधीनस्थ सभी न्यायालयों में 23 अगस्त 2021, सोमवार को अवकाश घोषित किया गया है। न्यायालय के आदेश के अनुपालन में इस न्यायिक अधिष्ठान के ग्राम न्यायालयों सहित समस्त न्यायालयो में 23 अगस्त 2021 सोमवार को अवकाश घोषित किया जाता है।