15 सूत्रीय मांगों को लेकर शिक्षक करेंगे आंदोलन
https://www.shirazehind.com/2021/08/15_22.html
जौनपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की बैठक रविवार को जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह की अध्यक्षता में मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय के सभागार में हुई। इसमे फैसला लिया गया कि बुधवार को 15 सूत्रीय मांगों को लेकर शिक्षक डीआइओएस कार्यालय के समक्ष धरना देंगे व गुरुवार को जुलूस निकाल सरकार के प्रति आक्रोश व्यक्त करेंगे, जो जिलाधिकारी कार्यालय पर सम्पन्न होगा। जिलाध्यक्ष ने कहा कि सरकार की ओर से शिक्षकों की मांगों को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है। बैठक में आनंद श्रीवास्तव, राजबली यादव, सुधीर कुमार अस्थाना, प्रदीप सिंह, राजेंद्र प्रसाद यादव समेत अन्य मौजूद रहे।