चंद्रकला ने पाई विजय, सीएम योगी को दिया धन्यवाद
https://www.shirazehind.com/2021/05/blog-post_99.html
जौनपुर : बदलापुर की गृहणी चंद्रकला सिंह का कहना है कि संक्रमित होने के बाद उनकी हालात गंभीर हो गई। ऑक्सीजन लेवल कम होता जा रहा था, तब उन्हें 15 अप्रैल को स्पेशल कोविड हॉस्पिटल एल 2 में भर्ती कराया गया, जहां पर डॉक्टर नर्सों के लगातार देखभाल से 28 अप्रैल को स्वस्थ होकर घर वापस आ गईं। उनका कहना है कि अस्पताल में डॉक्टर की देखभाल के एकारण आज उन्होंने नई जिंदगी पाई है। हॉस्पिटल में साफ-सफाई, समय पर भोजन और दवा का नर्सों, डॉक्टरों ने पूरा ध्यान रखा। इसके लिए उन्होंने सीएम योगी जी और डीएम को धन्यवाद दिया है।