दो व्यक्तियों की अबूझ हाल में मौत
https://www.shirazehind.com/2021/05/blog-post_987.html
जौनपुर।सरपतहां थाना क्षेत्र के सराय मोहिउद्दीनपुर व बुढ़ऊपुर गांव में बुधवार की देर शाम व आधी रात दो व्यक्तियों की अबूझ हाल में मौत हो गई। स्वजन ने पुलिस को सूचना दिए बिना शवों का दाह संस्कार कर दिया। दोनों शराब पीने के आदी थे। सराय मोहिउद्दीनपुर निवासी गब्बर की बुधवार शाम अचानक हालत बिगड़ गई। स्वजन उपचार के लिए शाहगंज के एक प्राइवेट अस्पताल ले गए। चिकित्सकों ने कोरोना वायरस संक्रमण का हवाला देते हुए इलाज करने से हाथ खड़े कर दिए। तब वे राजकीय पुरुष चिकित्सालय ले गए। वहां डाक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। साथ गए लोगों के अनुसार चिकित्सक ने मौत की वजह अत्यधिक शराब का सेवन करना बताया। ठेला चलाकर परिवार की आजीविका चलाने वाले बुढ़ऊपुर गांव के 50 वर्षीय राजधर की भी देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। चर्चा है कि उसने भी शाम को काफी शराब पी थी। सीओ शाहगंज अंकित कुमार का कहना है कि दोनों कुछ दिनों से बुखार से पीड़ित थे।