मड़हे में लगी आग , एक महिला जिन्दा जली , मौत

जौनपुर। सिरकोनी ग्राम सभा के मुसहर बस्ती में सोमवार को मड़हो में लगी आग की चपेट में आकर एक 51 वर्षीय महिला की मौत हो गयी। लोग आग पर काबू पाते इससे पहले एक एक कर आठ मड़हे जलकर राख हो गए। घर गृहस्थी का सारा सामान जल गया। 

 उक्त गाव के मुसहर बस्ती का निवासी दिनेश बनवासी रोजी रोटी के लिए सुबह घर से बाहर गया था। उसके परिवार के सदस्य भी घर से कुछ काम के लिए निकल गए थे। अचानक दिनेश के मड़हे में आग लग गयी। उसके मड़हे के आस पास बिन्दू बनवासी, चैतू बनवासी,छो टेलाल बनवासी के कई मड़हे थे। एक एक कर आग बगल के मड़हों में लगती रही। सभी मड़हों को अपनी आगोश में ले लिया। जब तक अगल बगल के लोग कुछ कर पाते आग ने विकराल रूप ले लिया। चैतू बनवासी की बहन रामपत्ती देवी पत्नी स्व. मिठाई लाल मड़हे के अंदर अस्वस्थ हाने के कारण सोयी थी। वह निकल भी नही पायी। और न ही कोई अंदर घुसकर उन्हें बचा पाया। गांव के लोगों के अथक प्रयास से आग पर काबू पाया जा सका। लोगों ने देखा कि रामपत्ती की मौत हो चुकी थी। आग से छोटेलाल बनवासी का एक,चैतू बनवासी का दो,दिनेश बनवासी का तीन तथा बिंदु बनवासी का दो मड़हा जलाकर कर राख कर दिया।उक्त मडहो में रखा खाद्यान, टीवी, पंखा, कपड़े, बिस्तर, बर्तन सहित अन्य लाखों रुपये का सामान जल गया।स ग्राम प्रधान अनिल कुमार यादव ने मौके ओर जाकर सभी को अपने स्तर से आर्थिक मदद किए तथा लेखपाल से बात कर सरकारी मदद देने की मांग की।

Related

news 3766298881324526813

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item