संतोष वर्मा हत्याकांड के चार आरोपी गिरफ्तार , तमंचा बरामद
जौनपुर। जिले के महराजगंज थाना क्षेत्र के कंधीकला गांव में बुधवार की दोपहर पंचायत चुनाव के लेकर हुई हुई मारपीट और हत्या के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस ने आरोपियों के पास से हत्या में प्रयोग की गई तमंचा और दो डंडे भी बरामद किया है।
मालूम हो कि बीते बुधवार को कलछुली गांव निवासी जवाहर वर्मा के पुत्र संतोष वर्मा(35) कंधीकला गांव में पेड़ के नीचे बैठे थे। तभी 20 की संख्या में पहुंचे बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। एक गोली संतोष को लगी। वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन संतोष को सीएचसी बदलापुर ले गए, जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देख जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते मे मौत हो गई थी ।
पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज करके आरोपियों की तलास कर रही थी आज चार नामजद आरोपियों में 1. रत्नाकर उपाध्याय पुत्र रमापति उपाध्याय 2. रविप्रकाश उपाध्याय उर्फ भैरो उपाध्याय पुत्र रमापति उपाध्याय 3. भास्कर उपाध्याय उर्फ बबलू पुत्र रमापति उपाध्याय 4. सुमित उपाध्याय पुत्र हरिनारायण उपाध्याय निवासीगण कन्धीकला थाना महराजगंज को गिरफ्तार कर लिया।