सीटी स्कैन दिखाकर निःशुल्क प्राप्त करें भाप लेने की मशीनः डा. हरेन्द्र
https://www.shirazehind.com/2021/05/blog-post_912.html
जौनपुर। जनपद के हृदय रोग विशेषज्ञ डा. हरेन्द्र देव सिंह ने बताया कि कोविड मरीजों के लिये निःशुल्क रेस्परेटर एक्सरसाइजर और भाप लेने की मशीन कृष्णा हार्ट केयर एवं फर्टिलिटी होम जेसीज चौराहा पर उपलब्ध है। जिसे सिर्फ सीटी स्कैन या एक्स रे चेस्ट दिखा कर प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि यह सेवा लगातार चलती रहेगी। वैसे ही कृष्णा हार्ट केयर में ऑक्सीजन का प्याऊ पिछले हफ्ते से चालू है। सैकड़ों कोरोना मरीज इस ऑक्सीजन सेंटर का लाभ उठा रहे हैं। महामारी के इस दौर में हमारा ये संस्थान आपके साथ कंधे से कंधे मिलाकर खड़ा है। टेलीमेडिसन पर संस्थान लगा है। हार्ट के मरीजों का एकमात्र संस्थान जो कोविड से अलग इलाज कर रहा है।