जौनपुर। एक बार फिर आये कोरोना के रिपोर्ट ने जनपदवासियो को राहत दी है , आज नौ हजार 649 सैम्पल की रिपोर्ट में मात्र 185 लोग कोरोना के मरीज मिले है जबकि 9464 लोगो की रिपोर्ट निगेटिव आयी है। 332 लोग कोरोना से जंग जीतकर घर गए है , चार मरीजों की मौत हुई है।