ट्रक के चपेट में आने से बाइक सवार की मौत
https://www.shirazehind.com/2021/05/blog-post_908.html
जौनपुर। मछलीशहर-मड़ियाहूं मार्ग पर कोतवाली क्षेत्र के ददरा गांव के पास शनिवार की दोपहर ओवरटेक की कोशिश में फिसलकर बाइक सवार युवक ट्रक के नीचे आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे ले लिया। घटना की सूचना पाकर परिजन भी मौके पर पहुंच गए।
क्षेत्र के किशुनपुर गांव निवासी शिवम कुमार दुबे (18) पुत्र नरेंद्र कुमार दुबे शनिवार की दोपहर बाइक से किसी काम से मड़ियाहूं आ रहा था। मछलीशहर-मड़ियाहूं मार्ग पर आगे जा रही ट्रक को ओवरटेक कर आगे निकलने के दौरान शिवम की बाइक फिसल गई। शिवम ट्रक के पहिए के नीचे आ गया। सिर पर हेलमेट न होने से उसे गंम्भीर चोट आई। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया। मृतक की पहचान कर सूचना घरवालों को दी। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है।