अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में सात लोग घायल
https://www.shirazehind.com/2021/05/blog-post_903.html
जौनपुर। अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में सात लोग घायल हो गए। हालत गंभीर देखते हुए इनमें से दो को जिला अस्पताल और एक को प्रयागराज रेफर कर दिया गया।
सुजानगंज-मुंगराबादशाहपुर मार्ग पर नगौली के पास सोमवार को तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर खंभे से टकरा गई। बाइक पर सवार संतोष पटेल व आकाश पटेल निवासी छंगापुर घायल हो गए। सीएचसी से संतोष को प्राथमिक उपचार के बाद प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया गया।
शाहगंज नगर के नई आबादी मोहल्ला के समीप रविवार की रात दो बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। इसमें एक बाइक पर सवार लकी निवासी फुलेश, गुलाबचंद निवासी खानपुर बिलारमऊ जिला आजमगढ़, दूसरी बाइक पर सवार शंकर अग्रहरि निवासी नई आबादी घायल हो गए। सोमवार की दोपहर भादी मोहल्ले के समीप ऑटो रिक्शा के धक्के से तीन साल की नाजो व पांच साल की रुबीना पुत्री जान मोहम्मद निवासी पल्थी रोड दीदारगंज जिला आजमगढ़ घायल हो गईं। राजकीय पुरुष चिकित्सालय से लकी व गुलाब चंद को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।