गुनाहों की माफी देती है शबे कद्र

 

जौनपुर। गुनाहों की माफी देती है शबे कद्र की रात रमजान के पाक महीने में इबादत गुजार बंदे पहली रात से ही अपने माबूद अल्लाह को मनाने उसकी इबादत करने में जुट जाते हैं, इन नेक बन्दों के लिए शबे ए कद्र परवरदिगार का अनमोल तोहफा है, कुरान पाक में इसे हजारों महीनों से सृष्ट रात बताया गया है। यह बातें मरकजी सीरत कमेटी के नायब सदर शकील मंसूरी ने कही। 
उन्होंने कहा कि अक़ीदत और इमान के साथ इस रात में इबादत करने वालो के पिछले गुनाह माफ कर दिए जाते हैं आलिमो का कहना है कि जहां भी पिछले गुनाह माफ करने की बात आती है वहां छोटे गुनाह बख्श दिए जाने से मुराद होती हैं रसूलल्लाह (स.अ. व. ) ने शबे -ऐ - कद्र के लिए रमजान की 21, 23, 25, और 29वी रात बताई इन रातो में रातभर मुख्तलिफ इबादत की जाती हैंजिनमे नफिल नमाजे पढ़ना . कुरान पढ़ना. मुख्तलिफ तसबीहात पढ़ना अहम है रमज़ान में खुदा की रहमत पूरे जोश पर होती है शबे कद्र यानी हजार महीनों से बेहतर रात इस रात में कुरान उतारा गयाऔर इसी शब् में अनगिनत लोगो को माफ़ी दी जाती हैं इसलिए पूरी रात जागकर इबादत की जाती है कोविड 19की गाईड लाइन का पालन करते हुए घरो में इबादत करे इस कोरोना के खातमे के लिए अल्लाह से इस पाक महीने में कसरत से दुआ करे। 

Related

JAUNPUR 33319622506782231

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item