विवाहिता को ससुरालीजन ने चाकू मारकर किया जख्मी
उक्त गांव में करीब पांच साल पहले ब्याही रेखा देवी ने दहेज में बाइक की मांग पूरी न किए जाने पर पति, सास, व जेठानी पर शुक्रवार को घर में बंद कर पीटने व जान से मार डालने की नीयत से चाकू से प्रहार कर जख्मी कर देने का आरोप लगाया है। उसके मुताबिक ससुरालीजन ने पिटाई करने के बाद उसके पेट में चाकू घोंपना चाहा। बचाव के प्रयास में चाकू पेट की बजाय उसके हाथ में धंस गया। जख्मी हालत में ही ससुराल वालों ने उसे घर से निकाल दिया। पीड़ित रेखा ने अपने मायके वालों को आपबीती मोबाइल फोन से बताई। मायके गांव अलापुर बभनियांव थाना मीरगंज से उसके भाई मंगल यादव आ गए। लहूलुहान बहन को थाने ले गए। पुलिस ने तहरीर लेने के बाद रेखा को इलाज व मेडिकल मुआयना के लिए सीएचसी बरसठी भेज दिया। थाना प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि छानबीन के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।