उपचार के अभाव में एक व्यक्ति ने तड़प-तड़पकर दम तोड़ दिया
https://www.shirazehind.com/2021/05/blog-post_87.html
जौनपुर। कोरोना संक्रमण के चलते प्राइवेट अस्पताल के चिकित्सक मरीजों का उपचार नहीं कर रहे हैं। इसके चलते उपचार के अभाव में सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के पोटरिया गांव निवासी एक व्यक्ति ने तड़प-तड़पकर दम तोड़ दिया। उक्त गांव निवासी सूर्य अली गौतम की तबीयत पिछले चार दिन से खराब चल रही थी।
रविवार की दोपहर पेशाब रुक जाने से हालत और बिगड़ गई। मतगणना का दिन और लॉकडाउन के चलते परिवार के लोग आसपास के कई प्राइवेट हास्पिटल के चिकित्सकों के पास इलाज के लिए ले गए, लेकिन कोरोना संक्रमण और सरकारी आदेश का हवाला देते हुए उन्होंने इलाज करने से मना कर दिया। मजबूर होकर परिवार के लोग देर शाम उन्हें लेकर घर लौट आए। सोमवार की सुबह इलाज के अभाव में सूर्य अली की घर पर ही तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया। मालूम हो कि एक सप्ताह पहले खेतासराय कस्बे में सूर्यअली के बड़े बेटे संदीप व एक रिश्तेदार की ट्रक से कुचलकर मौत हो गई थी। पति व बेटे की मौत से सुदामा का रो-रोकर बेहाल हो गई हैं।