एबुलेंस संचालको पर शिकंजा कसने के लिए टास्क फोर्स गठित
https://www.shirazehind.com/2021/05/blog-post_86.html
जौनपुर। कोरोना संक्रमण काल में मरीजों के अस्पताल व जांच केंद्र पहुंचाने के नाम पर एंबुलेंस संचालक मनमाना वसूली कर रहे थे। एंबुलेंस में आक्सीजन आदि की सुविधा न होने पर भी संचालकों की जमकर शोषण करने की शिकायत आ रही थी। चालकों की अब मनमानी नहीं चलेगी। शासन के निर्देश पर तय किराया से अधिक लेने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।
जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व राज कुमार द्विवेदी के नेतृत्व टास्क फोर्स कमेटी का गठन किया गया है। कमेठी में सभी तहसीलों के एसडीएम सदस्य बनाए गए हैं। यह टीम एबुलेंस के किराए की दर निर्धारित करेगी वहीं प्राइवेट अस्पताल में उपचार की दर निर्धारित करेंगे। आम नागरिक, मरीजों का आर्थिक शोषण न हो इसके लिए शासन की तरफ से प्राइवेट अस्पताल में उपचार की दर निर्धारित की गई है।