सात माह बाद भी नहीं हो सका उमाशंकर यादव हत्याकांड का खुलासा
https://www.shirazehind.com/2021/05/blog-post_857.html
जौनपुर। बदलापुर थाना क्षेत्र के देवरामपुर गांव निवासी उमाशंकर हत्याकांड का खुलासा सात माह बाद भी बदलापुर पुलिस नहीं कर सकी। 13 अक्टूबर की सुबह उमाशंकर यादव की हत्या गांव स्थित रामजानकी मंदिर के पास बदमाशों ने उस समय कर दी थी जब वह घनश्यामपुर बाजार स्थित एक चाय की दुकान से चाय पीकर साइकिल से वापस घर जा रहा था। हत्या के घटना स्थल पर पहुंचे एसपीआरए त्रिभुवन सिंह ने महज 24 घण्टे के भीतर हत्या का पर्दाफाश करने का दावा किया था किन्तु सात माह बाद भी पुलिस महज अंधेरे में तीर चला रही है। पुलिस की लापरवाही के चलते मृतक के परिजनों में आक्रोश व्याप्त है। इस बाबत पूछे जाने पर प्रभारी निरीक्षक पवन उपाध्याय ने कहा कि पुलिस अपना काम कर रही है।