निगरानी समिति रोकेगी नदियों में शव बहाने से
https://www.shirazehind.com/2021/05/blog-post_852.html
जौनपुर। कई जिलों में नदियों में शव बहाने का मामला सामने आने के बाद अब इस पर सख्ती से रोक लगाने का निर्देश दिया गया है। इसके लिए नदियों के किनारे बसे निकायों और तहसीलों में निगरानी समिति का गठन किया गया है। बदलापुर नगर पंचायत में गठित निगरानी समिति का अध्यक्ष चेयरमैन अमरदेई को बनाया गया है। ईओ डॉ. महेंद्र कुमार इसके सचिव होंगे।
इसके अलावा सहायक अभियंता विभोर कुमार और सभासद कमलाकांत मिश्र, दिलीप जायसवाल, जयकुमार सिंह, धर्मेंद्र सरोज, राजेश गौतम, श्याम बहादुर यादव, जितेंद्र प्रताप सिंह, लक्ष्मी नारायण पांडेय, नईम हाशमी, योगेश यादव को सदस्य बनाया गया है। समिति के सभी सदस्यों को यह जिम्मेदारी दी गई है कि वह अपने क्षेत्र में नदी में शव का प्रवाह न होने दें। अगर कोई ऐसा करते दिखे तो तत्काल सूचना दी जाए। ईओ ने बताया कि शवों को परंपरा के मुताबिक जलाने या दफनाने की ही अनुमति रहेगी। अगर कोई जलप्रवाह करता है तो उसके विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जाएगी। ईओ ने बताया कि नगर पंचायत क्षेत्र में शव का दाह संस्कार नगर पंचायत कराएगी। एक शव पर अधिकतम पांच हजार रुपये खर्च करने की व्यवस्था की गई है।