गांव से लेकर शहर तक किया गया सैनेटाइज
https://www.shirazehind.com/2021/05/blog-post_84.html
जौनपुर। कोरोना महामारी के नियंत्रण के लिए ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में सैनेटाइज, फागिग का कार्य अभियान चलाकर कराया जा रहा। मड़ियाहूं ब्लाक के ग्राम पंचायत रजमलपुर, बेलगहन, सुजानगंज ब्लाक के ग्राम पंचायत तारापुर के राजस्व ग्राम तारापुर में कोरोना वायरस मृतक आरती देवी पत्नी राम मूरत के घर, सिकरारा ब्लाक में ग्राम पंचायत गोहड़ा, ग्राम पंचायत कानवरिया, राजस्व ग्राम मोहिद्दीनपुर, मछलीशहर ब्लाक के ग्राम पंचायत करियाव एवं शहरी क्षेत्र के रामनगर वार्ड, गंगापट्टी, आरटीओ कार्यालय आदि जगह सैनेटाइज कराया गया।