अनशन पर बैठी माशूका को पुलिस ने कराया भोजन , रहने का किया इंतजाम
https://www.shirazehind.com/2021/05/blog-post_83.html
जौनपुर। आशिक के घर के सामने शुक्रवार को तीसरे दिन भी अबोध बेटे संग अनशन पर बैठी माशूका को महराजगंज थाना पुलिस ने न सिर्फ भोजन कराया बल्कि पड़ोसी के घर में रहने का इंतजाम भी करा दिया। आशिक संग निकाह की जिद कर रही माशूका उसके लौटने का इंतजार कर रही है। पुलिस का कहना है कि प्रेमी के लौटने पर आपसी बातचीत के जरिए मामले का समाधान कराया जाएगा। प्रेमिका बुधवार से केवटली बाजार स्थित अपने प्रेमी के घर शाही मंजिल के सामने दुधमुंहे बेटे संग अनशन पर बैठी हुई थी। गुरुवार की रात सीओ बदलापुर चोब सिंह व थानाध्यक्ष महराजगंज ओम नारायण सिंह न्याय का आश्वासन व आर्थिक सहायता करके चले गए थे। शुक्रवार की सुबह थानाध्यक्ष ओम नारायण सिंह ने महिला का उसके आशिक के साथ निकाह कराने का आश्वासन देकर भोजन कराया और आशिक के बड़ी मां के घर में उसे ठहराया। माशूका का कहना है कि जब तक उसका प्रेमी नहीं आएगा, तब तक वह कहीं नहीं जाएगी। थानाध्यक्ष का कहना है कि प्रेमी के आने पर दोनों पक्षों के बीच आपसी सहमति से सर्वमान्य हल निकालने का प्रयास किया जाएगा।